झारखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. रांची में रहने वाली युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो हाल ही में मलेशिया से लौटी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी. युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि की बाद उसके रिश्तेदारों और मोहल्ला के लोगों को एतिहात के तौर पर होम क्वेरेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है. झारखंड में अब तक 274 संदिग्धों का नमूना लिया जा चुका है, जिनमें से 266 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें से एक पॉजिटिव है, जबकि 7 के रिपोर्ट का इंतजार है.
उधर देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देशभर में कोरोना वायरस के 1400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को संक्रमण से मरने वालों की तादाद 45 हो गई. सबसे ज्यादा 10 मौतें मुंबई में हुई हैं. उधर स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सोमवार तक 42,778 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है जिसमें सोमवार को लिए गए 4,346 टेस्ट भी शामिल हैं.
Till now we have tested 42,788 samples, including 4,346 samples that were tested yesterday. It represents 36% of our capacity. 123 labs have been made functional, 49 private labs have been given permission. Yesterday 399 patients were tested in private labs
कनिका कपूर का पांचवां कोरोना टेस्ट भी आया पॉजिटिव
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस का पांचवां टेस्ट पॉजिटिव आया है. कनिका कपूर का पांचवां कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आना चिंताजनक है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज का हर 48 घंटे बाद कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाता है और ऐसे कनिका के पांच टेस्ट हो चुके हैं.
कनिका को अभी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एडमिट करवाया गया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि सिंगर की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. डॉ. आरके धीमान के हवाले से एएनआई ने ट्वीट किया, जिसमें कहा गया- कनिका कपूर असिम्पटोमैटिक हैं, यानि कोई लक्षण नहीं दिखा रहा है. हालत स्थिर और अच्छी है. वो सामान्य रूप से खाना खा रही हैं. डॉ. धीमान ने कहा कि मीडिया में उनकी हालत ख़राब होने की ख़बरें ग़लत हैं.
उधर दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके की घटना है. अब प्रशासन ने इलाके में नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारनटीन रहें.
देश में अब तक 32 की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 227 मामले
पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कोरोना के संक्रमण के कारण देश में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है. बीते 24 घंटे में स्थिति और खराब हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे ज्यादा मामला है.
हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना के संक्रमण से अब तक 102 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बता दें कि कोरोनावायरस से लड़ाई को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (तालाबंदी) की घोषणा की जा चुकी है.
बुजुर्गों के लिए सुझाव
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण का बुजुर्गों को सर्वाधिक खतरा होने के मद्देनजर बचाव के लिए परामर्श जारी किए हैं. मंत्रालय द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक सामने आये मौत के मामलों में उम्रदराज लोगों की काफी अधिक संख्या को देखते हुए बुजुर्गों के लिए परामर्श जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बुजुर्गों को क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये.
बुजुर्गों में उम्र की अधिकता के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तुलनात्मक रूप से कम होने की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. परामर्श में उम्रदराज लोगों को संक्रमण से बचाव के सभी संभव उपाय अपनाते हुये घर पर ही नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी गई है. साथ ही घर पर रहते हुए भी संक्रमण का खतरा कम करने के लिए उन्हें नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ और चेहरा धोने को कहा गया है.
घर से बाहर नहीं निकलने के परामर्श का सख्ती से पालन करते हुए बुजुर्गों को बाहर से आने वाले लागों से नहीं मिलने को कहा गया है. अगर आगंतुकों से मिलना अनिवार्य है तो कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर मिलना सुरक्षित होगा. साथ ही परामर्श में बुजुर्गों को घर में बना ताजा पोषण युक्त आहार लेने के अलावा गर्म खाना खाने, बार बार पानी पीने और नियमित तौर पर ताजे फलों का रस पीने की बात भी कही गई है. इसमें उम्रदराज लोगों से पहले से चल रही दवाओं का नियमित रूप से सेवन करने और मोतियाबिंद, घुटना प्रत्यारोपण जैसी शल्य चिकित्सा को फिलहाल टालने का परामर्श भी शामिल है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/is-social-distancing-really-proving-meaningless-painful-condition-of-daily-wage-laborers-in-delhi/