पूरे विश्व में कोरोना वायरस की मार झेल रहे शेयर बाजार में मंगलावर को तेजी देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तीन फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली तो घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को कोरोना के भय से थाड़ा मुक्त दिखे. सेंसेक्स 1028 अंक यानी 3.62% की बढ़त के साथ 29,468 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी भी 8600 के करीब बंद हुआ. निफ्टी में मंगलवार को 316 अंकों का उछाल आया और दिन के कारोबार समाप्ति के समय यह 8,597 के स्तर पर बंद हुआ. मालूम हो कि सप्ताह के पहले करोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी.
वहीं अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को डाउजोंस करीब 700 अंक चढ़ा था. वहीं मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 854 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 28,440 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी हरे निशान के साथ 8529 के स्तर पर खुला. निफ्टी 50 के 48 शेयर हरे निशान के साथ खुले.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/exodus-during-the-lockout-center-told-the-supreme-court-that-it-is-being-done-for-daily-wage-laborers/