Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका के लिए अगले 30 दिन बेहद अहम, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- आने वाला समय चुनौतीपूर्ण

अमेरिका के लिए अगले 30 दिन बेहद अहम, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- आने वाला समय चुनौतीपूर्ण

0
1172

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अमेरिका के लिए अगले 30 दिन बेहद अहम हैं, क्योंकि देश में घातक बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या और मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिनों के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं. इन दिनों में देश भर के कंवेंशन केंद्रों, रेसट्रैक, सार्वजनिक पार्कों में मेकशिफ्ट अस्पतालों के निर्माण के लिए थल सेना तैनात की गई है. अमेरिका में इस वायरस की परीक्षण दर बढ़कर 1,00,000 प्रति दिन हो गई है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 30 दिनों में सामाजिक दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करने का आह्वान किया है, ताकि देश पटरी पर वापस आ जाए. राष्ट्रपति ने रोगियों के परीक्षण और उपचार और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए जरूरी चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता के बारे में चिंताओं को दूर करने की भी मांग की.

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने जानकारी दी कि ऑटो कंपनियों ने कारों का निर्माण बंद कर वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों का निर्माण शुरू कर दिया है, जो सैकड़ों और हजारों अमेरिकियों के इलाज में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा, ये हालात सिर्फ युद्ध के समय ही देखने को मिलते हैं. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर, फेस मास्क सहित परीक्षण किटों और मेडिकल उपकरणों का विनिर्माण किया गया है.

मालूम हो कि अमेरिका में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. अमेरिका के 100 के साल के इतिहास में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्‍व के सबसे शक्तिशाली देश में अब तक 3600 से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं. उधर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने आशंका जताई है कि मौत का ये आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है.

अगर अमेरिका बीते 100 साल के इतिहास पर नजर डालें, तो यह इस अवधि में सबसे बड़ी मानवीय आपदाओं में से एक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के आंकड़े ने 2001 के 9/11 आतंकी हमले जिसमें 2,996 लोगों की जान गई थी, 1906 के सैन फ्रांसिस्को भूकंप, इसमें 3389 लोग मारे गए थे और 1989 के साइक्लोन, जिसमें 3,000 लोग मरे थे, को भी पीछे छोड़ दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lpg-price-relief-amid-corona-crisis-lpg-cylinder-becomes-cheaper-by-rs-61-in-delhi/