Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP नेता स्वामी का सवाल, विदेशियों के आने पर रोक 1 फरवरी से क्यों नहीं लगाई गई?

BJP नेता स्वामी का सवाल, विदेशियों के आने पर रोक 1 फरवरी से क्यों नहीं लगाई गई?

0
1387

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके पूछा है कि भारत में विदेशियों के आने पर एक फरवरी को ही रोक क्यों नहीं लगाई गई. स्वामी ने कहा है कि अगर एक फरवरी के आसपास ही ऐसा कर दिया जाता तो तबलीगी जमात वाला मामला नहीं होता.

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘तबलीगी मामला नहीं होता यदि एक फरवरी के आसपास विदेशियों के देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया होता. इसके अलावा अगर भारतीय जो देश वापस आ रहे थे, उनको एयरपोर्ट के नजदीक होटल अधिग्रहित करके 14 दिनों के लिए क्वारांटाइन कर दिया गया होता तो यह स्थिति नहीं पैदा होती. आखिर प्रतिबंध में इतना समय क्यों लगा?’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में विमान, रेलवे, मेट्रो आदि सेवाएं पिछले कई दिनों से पूरी तरह से बंद हैं. 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों के बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. इसी दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 2317 लोगों को वहां से हटाया और 600 से अधिक लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-biggest-challenge-since-world-war-ii-un-secretary-general/