कोरोना वायरस के चलते हरियाणा ही नहीं पूरे देश में सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. कुछ जगह इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. ऐसे में केंद्र और हरियाणा सरकार ने कुछ शराब बनाने वाली डिस्टलरी को हैंड सैनिटाइजर बनाने के लाइसेंस दिए थे. हरियाणा में बनाए गए सैनिटाइजर पर डिस्टलरी कंपनियों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की फोटो छाप दी है. इसके बाद राजनीतिक शुरू हो गई. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसको लेकर ट्वीट किए हैं. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये सैनिटाइजर मुफ्त में कंपनियों द्वारा बांटा जाएगा, या सरकारी फंड से इसके लिए पैसे दिए जाएंगे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट
सुरजेवाला ने लिख- ये समय राजनीति का नही सेवा का है. आदरणीय खट्टर जी-दुष्यंत जी, क्या कोरोना वाइरस के कहर में आपको सस्ती राजनीति व स्वयंभू प्रचार से आगे कुछ नजर नही आता? त्रासदी देखी और सरकारी पैसे से भुनाना शुरू. इसीलिए जनता का विश्वास राजनीतिक तंत्र से उठ रहा है. विनम्र अनुरोध की इसे दुरुस्त करें.
आदरणीय खट्टर जी-दुष्यंत जी,
क्या कोरोना वाइरस के क़हर में आपको सस्ती राजनीति व स्वयंभू प्रचार से आगे कुछ नज़र नही आता?
त्रासदी देखी और सरकारी पैसे से भुनाना शुरू। इसीलिए जनता का विश्वास राजनीतिक तंत्र से उठ रहा है।
विनम्र अनुरोध की इसे दुरुस्त करें। pic.twitter.com/PqIo0oAUwQ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 1, 2020
भारत में कोरोना का कहर
चीन से निकले साइलेंट किलर ने पूरी दुनिया में मौत का तांड़व मचा रखा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकडा 39 हजार को पार कर चुका है. पूरी दुनिया में एक वायरस ने ऐसा कोहराम मचाया है कि बड़े-बड़े शक्तिशाली मुल्कों ने घुटने टेक दिए. कभी चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस का कहर अब भारत भी झेल रहा है.
हमारे देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार हो गई है, तो वहीं 41 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बाकि देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण फैलने की दर कम है, पर स्थिति चुनौतीपूर्ण है. देश के लगभग सारे राज्य ही इस वायरस के चपेट में आ गए हैं. बड़ी तेजी से ये वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है.