Gujarat Exclusive > देश-विदेश > डोमिसाइल नीति पर खड़ा किया सवाल, गलत वक्त पर की गई लागू: उमर अब्दुल्ला

डोमिसाइल नीति पर खड़ा किया सवाल, गलत वक्त पर की गई लागू: उमर अब्दुल्ला

0
314

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्ममंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए जारी नई डोमिसाइल नीति की आलोचना की है. इस नीति के तहत केंद्र शासित प्रदेश की चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों को वहां के स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित किया गया है.

उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “फैसले की टाइमिंग पर संदेह है, एक ऐसा वक्त जब हमारी सारी ताकत कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में लगी हुई है, सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए नया डोमिसाइल नीति लेकर आती है. ये जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है, जब हम देखते हैं कि कानून के तहत पहले से वादा किया गया किसी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है.”

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा है कि आप कल्पना कर सकते हैं कि ये कानून कितना खोखला है कि क्योंकि जिस दिल्ली के आशीर्वाद से जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी का गठन हुआ था, उसके कर्ता-धर्ता भी इस नीति की आलोचना कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-government-mocked-the-poor-by-distributing-ration-in-gujarat/