मध्य प्रदेश में इंदौर में टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के लोगों पर हमला करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
विभाग के ये अधिकारी कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के घरवालों की स्क्रीनिंग के लिए वहां पहुंचे थे, जिस दौरान इन पर पत्थराव किया गया. घटना में कोई अधिकारी हथाहथ नहीं हुआ था. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध है.
इंदौर के डीआईजी एच मिश्रा ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,336,147 और 269 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की पहचान वीडियो से की जा रही है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद सूबे में इस महामारी की जद में आए लोगों की तादाद बढ़कर 98 पर पहुंच गई है. इनमें से करीब 77 फीसद मरीज अकेले इंदौर के हैं. ऐसे में इंदौर राज्य का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.