Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना को लेकर योगी का एक और अहम फैसला, बिना मास्क घर से निकलने की नहीं मिलेगी अनुमति

कोरोना को लेकर योगी का एक और अहम फैसला, बिना मास्क घर से निकलने की नहीं मिलेगी अनुमति

0
1687

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनि‍वार को राजधानी लखनऊ में आला अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान योगी ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी. इसके लिए सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी.

योगी ने बैठक में कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको पहनना मास्क होगा. यूपी सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी. ये स्पेशल मास्क, ग़रीबों को फ्री में मिलेगा. जबकि अन्य नागरिकों को खादी मास्क बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध होगा. खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल मास्क होगा.

इससे पहले शुक्रवार कोअपने सरकारी आवास पर टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे. ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा. इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें. स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद तक समय से भोजन पहुंचाना सुनिश्चित करें. इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद लें. संबंधित जिलों के डीएम से समन्वय कर आंगनबाड़ी का पौष्टिक आहार भी घर-घर तक पहुंचाएं.

15 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ खुल सकता है लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है. बाजार बंद हैं. ट्रेनें, बसें, हवाई जहाज, टैक्सियां कुछ भी नहीं चल रहा. ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन खोलने की तैयारियों पर चर्चा शुरू कर दी है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कहा गया लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगा. यूपी सरकार 14 अप्रैल के बाद लोकडाउन हटने की सूरत में कई बन्दिशें बरकरार रखेगी. इसका मकसद अफ़रातफ़री को रोकना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-upset-by-the-lockout-warning-of-suicide-due-to-rotting-vegetables-in-fields/