Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शाहरुख खान ने कोरोना से जंग के लिए पेश की अपनी चार मंजिला इमारत, BMC ने कहा…

शाहरुख खान ने कोरोना से जंग के लिए पेश की अपनी चार मंजिला इमारत, BMC ने कहा…

0
945

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी से बचाव के मदद को हाथ आगे आ रहे हैं. भारत में भी नेता से लेकर अभिनेता तक आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड से बादशाह यानी शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिला बिल्डिंग को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सामने क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की है. उनके इस कदम पर बीएमसी का भी रिएक्शन आ गया है.

बीएमसी ने ट्वीट किया: हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है.”

शाहरुख खान ने अपनी 4 मंजिला बिल्डिंग को क्वारंटाइन केंद्र बनाने के लिए इसलिए पेशकश की क्योंकि इस जगह का सदुपयोग महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके. शाहरुख के इस कदम की खूब तारीफ हो रही है.

इससे पहले शाहरुख खान ने गुरुवार को अपनी कंपनियों के समूह के साथ मदद का हाथ बढ़ाया था. सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने तक, उनकी पहल का उद्देश्य सोसाइटी के विभिन्न लोगों तक पहुंचना है और यही वजह है कि अभिनेता की इस दृष्टि को बेहद सराहा जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-10/