Gujarat Exclusive > राजनीति > विपक्षी नेताओं से PM मोदी ने फोन कर की बातचीत, कहा कोरोना से लड़ने का सुझाव जरुर दें

विपक्षी नेताओं से PM मोदी ने फोन कर की बातचीत, कहा कोरोना से लड़ने का सुझाव जरुर दें

0
862

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी प्रयास के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी एकजुटता के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने रविवार के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री से बात की. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से बात की. पीएमओ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने रविवार को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फोन कर कोरोना के मुद्दे पर बात की. इसके बाद उन्होंने प्रतिभा पाटिल से भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी फोन मिलाया.

विपक्षी नेताओं को लगाया फोन

लॉकडाउन के मुद्दे पर केंद्र पर हमलावर रही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पीएम मोदी की बातचीत हुई. उनके अलावा समाजवादी पार्टी (SP) के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, डीएमके चीफ एम के स्टालिन और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की. उन्होंने अकाली दल के सीनियर नेता प्रकाश सिंह बादल को भी फोन मिलाया.

मोदी ने कहा, सुझाव हो तो जरूर बताएं

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में बताया और साथ ही कोरोना से निपटने के लिए उनके सुझाव मांगे. पिछले कुछ दिनों से इसी कोशिश के तहत मुख्यमंत्रियों, राजनायिकों, खेल जगत की हस्तियों, रेडियो जॉकी सहित समाज के हर तबके से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं.

8 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है. इसमें भी कोरोना वायरस पर चर्चा होनी है. चर्चा में पहले ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने की खबर आई थी, अब मीटिंग से पहले ही मोदी ने उन्हें फोन कर लिया. अब हो सकता है कि ममता 8 अप्रैल को मीटिंग में शामिल हों. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होनी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-on-new-maids-too-companies-are-withdrawing-job-offers/