Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई के एक अस्पताल की 26 नर्स और 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग को किया गया क्वरेंटीन जोन घोषित

मुंबई के एक अस्पताल की 26 नर्स और 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग को किया गया क्वरेंटीन जोन घोषित

0
3267

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच मुंबई से एक गंभीर खबर सामने आई है. मुंबई की Wockhardt अस्पताल की 26 नर्सें और तीन डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद पूरे अस्पताल को क्वेरेंटीन जोन घोषित कर दिया गया है.

मालूम हो कि सोमवार को कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 3,666 संक्रमित लोग हैं जबकि 291 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मंत्रालय के सुबह नौ बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है. वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई.कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है.

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 571 और दिल्ली में 503 मामले हैं. तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 321, केरल में 314 और राजस्थान में 253 है. उत्तर प्रदेश में 227, आंध्र प्रदेश में 226, मध्य प्रदेश में 165, कर्नाटक में 151 और गुजरात में 122 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जम्मू-कश्मीर से 106, हरियाणा में 84, पश्चिम बंगाल में 80 और पंजाब में 68 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/agra-police-cleaned-head-hair/