Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्राजील के राष्ट्रपति ने की भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- हनुमान की तरह पीएम मोदी ने दी ‘संजीवनी बूटी’

ब्राजील के राष्ट्रपति ने की भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- हनुमान की तरह पीएम मोदी ने दी ‘संजीवनी बूटी’

0
1840

ब्राजीली राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया है. इस चिट्ठी में भारत-ब्राजील के बीच दोस्ती और भारत के मददगार साबित होने का जिक्र किया गया है. कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे ब्राजील ने हनुमान जंयती पर इस महामारी के लिए ‘गेमचेंजर’ बताई जा रही दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को ‘संजीवनी बूटी’ करार दिया है.

ब्राजील ने मलेरिया रोधी इस दवा की सप्‍लाइ के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है. इससे पहले अमेरिकी राष्‍टपति डोनाल्‍ड ट्रंप  ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्‍लाइ के लिए पीएम मोदी को महान नेता बताया था.

मोदी सरकार को भेजे गए पत्र में ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर भगवान राम के भाई लक्ष्‍मण के प्राण बचाए थे, उसी तरह से भारत की ओर से दी गई इस दवा से लोगों के प्राण बचेंगे. उन्‍होंने कहा कि भारत और ब्राजील मिलकर इस महासंकट का सामना करने में सक्षम होंगे. कोरोना संक्रमण के इलाज में लाभदायक बताई जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के लिए अमेरिका समेत दुनियाभर से मांग आ रही है.

मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना से पूरी दुनिया में 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की वजह से विश्व भर में 82 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-14/