Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कहर, भरुच में तबलीगी जमात से जुड़े 4 लोग संक्रमित

गुजरात में कोरोना का कहर, भरुच में तबलीगी जमात से जुड़े 4 लोग संक्रमित

0
2333

भरूच: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में खतरनाक रुप से बढ़ावा दिखाई दे रहा है. पिछले 12 घंटे में पूरे गुजरात से 46 अन्य कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें भरूच जिला में एक साथ 4 नए मामले दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, भरूच में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए है. ये लोग पिछले दिनों तमिलनाडु से लौटे थे. ये लोग तमिलनाडु तबलीगी जमात में गए थे. माना जा रहा है कि इनके संपर्क में इलाके की 10 मस्जिदों से जुड़े लोग आए थे. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 लोगों का सैंपल लेकर लैब में भेजा गया. इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों को फिलहाल इलाज के लिए भरूच के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि जिले के आमोद में 6 अन्य को कोरोंटाइन किया गया है.

अचानक जिला में 4 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है पिछले दिनों जमात के काम से तमिलनाडु से आने वाले इन संक्रमितों ने किन-किन लोगों से मुलाकात की थी इसके बारे में जानकारी जमा कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-ahmedabad-vadodara-targeted-corona-17-cases-reported-in-a-single-day/