Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दुनियाभर में कोरोना से एक लाख से ज्यादा की मौत, अमेरिका में एक दिन में गई 2000 लोगों की जान

दुनियाभर में कोरोना से एक लाख से ज्यादा की मौत, अमेरिका में एक दिन में गई 2000 लोगों की जान

0
1130

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस वायरस की वजह से दुनिया में मरने वालों का संख्या एक लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. अमेरिका शुक्रवार को पहला ऐसा देश बन गया जहां एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक रही. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 में इस बीमारी से 2,108 लोगों की जान गई.

ताजा आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 18,586 पहुंच गई है. यह आंकड़ा इटली में हुई मौतों के काफी करीब पहुंच चुका है. कोरोना से अब तक इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहां मृतकों की संख्या बढ़कर 18,849 हो गई है. अमेरिका में स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे, कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 496,535 पहुंच गई. वहीं यहां पिछले 24 घंटों में 35,098 मामले सामने आए हैं.

उधर दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 101,000 से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 16 लाख लोग इससे संक्रमित है. 177 देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को यमन में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/people-are-trying-to-spread-infection-in-india-through-nepal/