मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रविवार के 532 लोगों की तुलना में लगभग 32 की बढ़त के साथ 564 हो गई और मृतकों की संख्या 36 हो गई है. वहीं राज्य के शिवपुर में कोरोना से ठीक हुए एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है जिसके चलते युवक को अपना घर बेचना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि शिवपुरी में रहने दीपक शर्मा कोरोना से ठीक हो चुके हैं लेकिन उसके पड़ोसियों के बुरे बर्ताव की वजह से मजबूरी में अपना घर बेचना पड़ रहा है. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसके दूध वाले, सब्जी वाले सबको उसे कुछ भी देने से मना कर दिया. पड़ोस कहते हैं कि जहां इनके कदम पड़ते हैं वहां से मत जाना कोरोना हो जाएगा.
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि शहर में सोमवार को 22 नए कोविड 19 केस आए हैं और एक मौत रिपोर्ट की गई है.अब इंदौर में कुल पॉजिटिव मामले 328 और कुल 33 मौतें हुई हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/decision-to-increase-lockout-in-gujarat-or-not-tomorrow-pradeep-singh-jadeja/