संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की आज जयंती है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. बीजेपी ने कांग्रेस पर बाबा साहेब का सम्मान न करने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि क्या बाबा साहेब मौजूदा सरकार की संविधान की भावना के खिलाफ की जा रही कोशिशों से सहमत होते ?
मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को वह सम्मान नहीं दिया, जो जीवित होने पर उन्हें मिलना चाहिए था. उनकी मौत के 4 दशक बाद उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार उनके संकल्पों को एक वास्तविकता बनाने के लिए एक क्रांतिकारी प्रयास कर रही है.
जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में समता, समानता, बंधुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 2 साल 11 महीने और 18 दिन में तैयार करने में बाबा साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हम उनके आदर्शों और विचारों को समाज-जीवन में आगे बढ़ाने का प्रण लेते हैं.
आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की चर्चा की, साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फेस कवर के उपयोग को लेकर जारी की गई जानकारी को जनता में प्रचारित करने की अपील की। pic.twitter.com/H5bchEnArQ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 13, 2020
बीजेपी के इस बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘क्या भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर मौजूदा सरकार की संविधान की भावना के फिलाफ की जा रही कोशिशों से सहमत होते?’
Would Dr. Babasaheb Ambedkar – architect of the Indian Constitution – approve of the contempt with which the current govt is treating his sacred work? pic.twitter.com/GYV30wBejJ
— Congress (@INCIndia) April 14, 2020
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बाबा साहेब के ही प्रयासों का प्ररिणाम है न केवल भारत में बल्कि पूरे दुनिया में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठी.’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिये बाबा साहेब को नमन किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-in-10-times-danger-than-swine-flu-who/