Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अगर तबलीगी जमात के लोगों को किसी ने दी पनाह, तो होगी कड़ी कार्रवाई: नेपाल सरकार

अगर तबलीगी जमात के लोगों को किसी ने दी पनाह, तो होगी कड़ी कार्रवाई: नेपाल सरकार

0
1921

नेपाल में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस मिलने की घटना में बढ़ोतरी होने के साथ ही काठमांडू सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों में एक के बाद एक कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सरकार ने एहतियात के तौर पर कई अहम फैसले किए हैं. नेपाल सरकार ने यह कहा है कि अपने यहां किसी भी विदेशी को पनाह देने, बाहर से आए लोगों को अपने घर में छुपा कर रखने वाले या अपने यहां रह रहे पारिवारिक सदस्य के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को रखने और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं देने पर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नेपाल के मस्जिद-मदरसों में छापेमारी

दरअसल नेपाल में जब से तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस होने की बात सामने आ रही है, तब से ही सारे मस्जिद और मदरसों में छापेमारी कर जमातियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. इस छापेमारी के बाद से ही मस्जिदों और मदरसों में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस गिरफ्तारी और क्वारंटाइन से बचने के लिए हजारों की संख्या में छिपे जमातियों को वहां के स्थानीय लोगों ने अपने यहां छुपा कर रखा हुआ है. कई मस्जिदों में छापेमारी के बाद सैकड़ों की संख्या में तबलीगी जमात से जुड़े भारतीय नागरिक मिले हैं.

नेपाल ने भारत सीमा की बंद

इसी तरह नेपाल ने भारत से लगने वाली अपनी सीमा को अनिश्चितकाल तक पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला किया है. नेपाल में रहे जमातियों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने और उनके भारत में घुसने की कोशिश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद के तबलीगी जमात से जुड़े सैकड़ों भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी के नेपाल में होने और खुली सीमा का फायदा उठाते हुए उनके भारत में प्रवेश की संभावना को ध्यान में रखते हुए नेपाल सरकार ने यह फैसला किया है. इसी तरह निजामुद्दीन के मरकज में सैकड़ों नेपाली मुसलमानों के भी होने तथा वहां पुलिस की दबिश के बाद उनके वहां से भागकर नेपाल में प्रवेश करने की घटना को भी ध्यान में रखते हुए नेपाल ने यह फैसला किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-eclipse-on-ipl-postponed-indefinitely/