जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां मुठभेड़ के दौरान जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दरअसल शुक्रवार सुबह 6.30 बजे सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक शोपियां जिले के दायरो में गुरुवार रात को 44 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष ऑपरेशन ग्रुप के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसके बाद शुक्रवार सुबह ये मुठभेड़ शुरू हुई.
गौरतलब है कि सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा हाल के दिनों में सीज फायर का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. इसकी वजह से सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है. हालांकि भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है लेकिन कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान की ऐसी हरकत कायराना प्रतित होती है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-asi-lost-a-hand-in-the-attack-of-nihangas-the-government-made-si-by-promoting-it/