कोरोना वायरस की सीमाएं अब थल से पानी तक जा पहुंचा है. खबर है कि कोराना का संक्रमण भारतीय नौसेना में भी दस्तक दे चुका है. जानकारी के अनुसार, पश्चिमी नौसेना कमान के तट पर मौजूद लॉजिस्टिक और एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट बेस INS आंग्रे पर 20 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. INS आंग्रे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के तट पर मौजूद है.
खबरों के मुताबिक नेवी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला इस महीने की शुरुआत में देखने को मिली थी. सात अप्रैल को इंडियन नेवी में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. समझा जा रहा है कि बाकी 19 लोग उसी संक्रमित जवान के संपर्क में आने से वायरस की चटपे में आए हैं.
मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस के 14000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 452 से अधिक की जान जा चुकी है. भारत में अब तक सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में ही मिले हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए थे और संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 बताई गई थी. लेकिन देर रात इंडियन नेवी को लेकर ये बड़ी खबर आने के बाद वहां के आंकड़ों में तेजी से बदलाव हुआ है.