देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि हॉटस्पॉट इलाकों में कोई भी रिहायत नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं होगी 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें तब की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा. फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं लोगों की मुश्किलों से परिचित हूं. दिल्ली वालों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि फिलहाल लाॅकडाउन के नियमों में कोई बदलाव नहीं आएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल सामने आए 186 मामले ऐसे थे जिनमें लोगों को पता ही नहीं था कि उन्हें कोरोना है. ये बात ज्यादा डराने वाली है.
CM केजरीवाल ने कहा कि अगर ढिलाई दी और स्थिति खराब हुई तो कभी खुद को माफ नहीं कर पाएंगे इसलिए हमने फैसला किया है दिल्लीवालों की जिंदगी का ध्यान रखते हुए कि फिलहाल लॉक डाउन की शर्तों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी. एक हफ्ते बाद दोबारा स्थिति पर विचार करेंगे