Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1384 नए मामले, 27 की मौत

देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1384 नए मामले, 27 की मौत

0
926

कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. दिन ब दिन दुनिया भर से आ रहे कोविड-19 के आंकड़ों के ग्राफ में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक दुनियाभर में 23 लाख 31 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इस खतरनाक वायरस ने दुनिया भर के 1 लाख 60 हजार से भी ज्यादा लोगों की जिंदगियां लील हैं. वहीं भारत में भी इस वायरस ने अब तेजी से संक्रमण दिखाना शुरू कर दिया है.

भारत में रविवार तक जारी आंकड़ों में 15 हजार 7 सौ से भी ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले लिया है. देश के 2230 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जंग लड़कर उसे शिकस्त देते हुए अपने घरों को वापसी भी की है. वहीं 500 से भी ज्यादा लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना वायरस संक्रमण के 1384 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस के संक्रमण से 27 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है. इसके साथ ही अब देश में कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 15775 तक जा पहुंची है. वहीं 2230 लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/inmates-of-surat-lajpore-jail-set-precedent-donate-their-wages-to-cm-relief-fund/