देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है. वहीं तेलंगाना सरकार ने राज्य में इसे बढ़ाकर 7 मई तक कर दिया है. ऐसे में राज्य में कई सेवाएं बंद हैं. रविवार को तेलंगाना के कामारेड्डी में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यहां के बाजार में बीमारी के कारण इस व्यक्ति की मौत हुई है.
बाजार में व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को उठाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया. ऐसे में एक सफाईकर्मी ने आगे बढ़कर उसके शव को उठाया और अपनी साइकिल के पीछे बांधकर उसे 10 किमी दूर सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया. बताया गया कि लॉकडाउन के कारण एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी.
तेलंगाना ने 7 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में जारी लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी ऐप के संचालन की अनुमति नहीं होगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fugitive-mallya-gets-shock-british-high-court-dismisses-plea-against-extradition/