Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति भवन पर भी कोरोना का साया, 125 परिवारों को किया गया क्वेरेंटीन

राष्ट्रपति भवन पर भी कोरोना का साया, 125 परिवारों को किया गया क्वेरेंटीन

0
1384

देश में कोरोना वायरस अपना पैर पसारता चला जा रहा है. आलम ये है कि देश के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक राष्ट्रपति भवन पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा रहा है. खबर है कि राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बहू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के कैंपस में ही रहती है. इसके बाद कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वेरेंटीन किया गया है.

खबर है कि बीते दिनों सफाईकर्मी की बहू की मां का कोरोना के कारण निधन हुआ था. गांव में हुए उसके अंतिम संस्कार में सफाईकर्मी का पूरा परिवार शामिल हुआ था. इसके बाद पूरे परिवार को आइसोलेशन में भेजा गया था और उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन बहू का रिजल्ट पॉजिटिव आया है.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को क्वेरेंटीन किया है. इसमें 25 परिवार तो उसी ब्लॉक के हैं, जहां यह परिवार रहता है. इन 25 परिवारों को घर से निकलने पर मनाही है और इनका खाना राष्ट्रपति भवन की तरफ से आ रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-26/