Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: देश में 24 घंटे में 44 की मौत,1329 नए मामले आए सामने

Corona Live Update: देश में 24 घंटे में 44 की मौत,1329 नए मामले आए सामने

0
1620

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जिन जिलों में 28 दिनों से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है, उनमें पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडागु और उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के अलावा राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला भी शामिल है. वहीं, 23 राज्यों के 61 जिले ऐसे भी हैं, जिनमें पिछले 14 दिनों से संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. सोमवार तक ऐसे जिलों की संख्या 59 थी.

देश में बीते 24 घंटे में 47 की गई जान, 1336 नए मामले आए

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार हजार से ज्यादा की संख्या में मामले दर्ज हो रहे हैं. इस बीच मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,601 हो गई है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 3,252 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा गुजरात में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढोतरी देखने को मिली है.

कोरोना वायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में कुल 24,76,854 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,70,299 की मौत हो चुकी है. वहीं 16,59,795 मरीज़ों का उपचार जारी है और 6,46,760 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अमेरिका में लगातार मरने वालों की संख्या में बढोतरी देखने को मिल रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-also-overshadowed-rashtrapati-bhavan-quarantine-to-125-families/