Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार, बीते 24 घंटे में 59 की मौत

Corona Live Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार, बीते 24 घंटे में 59 की मौत

0
1535

भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से देश में कोरोना से अब तक 652 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि 3960 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. मालूम हो कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

देश में 24 घंटे में 50 की मौत और 1383 नए मामले आए, दुनिया में 25 लाख लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अब इस बीमारी से उबर रहे मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है. इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक को चुके हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण में दुनियाभर में 25 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 80 प्रतिशत मामले यूरोप और अमेरिका में पाए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना के 2,503,429 मामले अब तक पाए गए हैं जिनमें 172,551 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक यूरोप महाद्वीप में संक्रमण हुई है अब तक 1,230,522 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 108,797 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है. अब तक अमेरिका में  788,920 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 42,458 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/facebook-buys-9-99-stake-in-reliance-jio-for-rs-43574-crore/