Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका में थम नहीं रहा कोरोना का आतंक, दुनिया में दो लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में थम नहीं रहा कोरोना का आतंक, दुनिया में दो लाख से अधिक लोगों की मौत

0
1320

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है. खासतौर से अमेरिका में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई और संक्रमितों की संख्या 9,36,293 पर पहुंच गई.

देश में 24 घंटे में मृतक आंकड़ा 2,494 होने से एक दिन पहले इस वायरस से करीब तीन हफ्तों में सबसे कम 1,258 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि एक बार फिर अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हालांकि लगातार स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

उधर कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में दिसंबर से शुरू होने के बाद से अब तक दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण कम से कम 2,00,736 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा आंकड़े के मुताबिक 193 देशों में कोविड-19 के 2,864,070 से अधिक मामले सामने आए. इनमें से अब तक कम से कम 7,72,900 मरीज ठीक हो चुके हैं.

शुक्रवार शाम से दुनियाभर में संक्रमण के कारण 6,813 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 93,320 नए मामले सामने आए. इसमें अमेरिका में 2,710 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 813 लोगों की मौत और इटली में 415 लोगों की मौत हुई. यूरोप में कुल 122,171 लोगों की मौत हुई है और 1,360,314 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/singapore-university-study-says-corona-will-be-finished-in-india-by-20th-may/