गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन सैकड़ों की तादाद में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जबकि मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात में सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है जहां अब मृतकों की संख्या 100 को पार कर गई है. वहीं इस वायरस के कारण पूरे गुजरात में मरने वालों की संख्या 162 पहुंच गई है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक अहमदाबाद में मरने वालों की संख्या 100 पार करके 105 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में कुल मामलों की बात करें तो गुजरात में पिछले 24 घंटे में गुजरात में 247 नए मामले आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3548 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 162 हो गई है.
वहीं राहत की बात ये है कि गुजरात में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक गुजरात में कोरोना को 394 लोगों ने हराया है और स्वस्थ्य होकर और अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौट आए हैं.