केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद 37 दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया राज्य सरकारों ने शुरू कर दी है. राज्य सरकार की मांग पर रेल मंत्रालय ने पहली स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो शुक्रवार की सुबह तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई है. इस ट्रेन के चलने के बाद प्रवासी मजदूरों में उनके घर पहुंचने की आस जगी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र-दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में फंसे हुए लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.
बता दें कि केंद्र सरकार के सड़क मार्ग यानी बसों के जरिए मजदूरों को भेजने सहित तमाम गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद देश के करीब सात राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पंजाब, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड और तमिलनाडु सरकार ने प्रवासियों की घर वापसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की है.
झारखंड और तेलंगाना सरकार की ट्रेन चलाने की मांग रंग लाई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 9 लाख मजदूरों की वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात की थी. सीएम ने रेलमंत्री से कहा कि राज्यों को विशेष ट्रेनों की जरूरत होगी ताकि दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जा सके. तेलंगाना के मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने भी कहा था कि बसों के जरिए मजदूरों को उनके घर तक भेजना मुश्किल है, इसके लिए ट्रेन चलाई जाए.
माना जा रहा है कि इसी मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह 5 बजे तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से ट्रेन चलाई, जो आज रात 11 बजे झारखंड के हतिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 24 कोच हैं, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बड़ी संख्या में मजदूर वापस पहुंचेंगे. रेल मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार की अपील पर स्पेशल ट्रेल चलाई गई है, जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के चलने के बाद प्रवासी मजदूरों में उम्मीद की नई किरण जगी है.
गुजरात में 7-8 लाख मजदूर फंसे
गुजरात में करीब 7 से 8 लाख मजदूर फंसे हुए हैं, जो अपने घरों को वापस जाना चाहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मजदूर हैं, जो सूरत, अहमदाबाद, राजकोट सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने इनमें से करीब आधे से ज्यादा लोगों के पास को स्वीकृत दे दी है. जिन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी अलग-अलग राज्य सरकारों की है. मध्य प्रदेश सरकार करीब 20 हजार अपने मजदूरों को वापस ले आई है.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्य में करीब 12 से 13 लाख प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जिनमें से 10 लाख लोग वापस अपना घर जाना चाहते हैं. ये मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के हैं. महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि संबंधित राज्यों की सरकारें अपने प्रवासियों को घर वापस ले जाए. उद्धव ठाकरे इन मजदूरों के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठा चुके हैं. ऐसे ही दिल्ली में भी करीब 6 से 7 लाख प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जो अपने घरों को वापस जाना चाहते हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/labor-day-labor-family-leaves-for-ahmedabad-to-escape-scorching-sun-at-4-am/