Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना कहर: प्लाज्मा डोनेट करने वाले जमाती ने कहा- जरूरत पड़ी तो 10 बार करूंगा

कोरोना कहर: प्लाज्मा डोनेट करने वाले जमाती ने कहा- जरूरत पड़ी तो 10 बार करूंगा

0
1049

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन की खोज में लगी है. इस बीच कोरोना से ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा से कोरोना के इलाज की थ्योरी ने एक नई किरण डॉक्टर्स को दिखाई. प्लाज्मा थ्योरी पूरी तरह से कारगर है इसमें अभी वैज्ञानिकों के बीच मतभेद हैं लेकिन यह इलाज में अभी कारगर हो रही है. भारत के कई अस्पतालों में इससे कई मरीजों की हालत में सुधार हुआ है. हरियाणा के एक अस्पताल में शुक्रवार को एक जमाती ने भी प्लाज्मा डोनेट किया.

प्लाज्मा डोनेट करने वाले जमाती अरशद अहमद का कहना है कि जब मैं अस्पताल में गया तो मेरे साथ वहां के सभी स्टाफ ने बहुत ही शालीनता के साथ व्यवहार किया. अरशद ने कहा कि वे सभी लोग मुझे से ऐसे बात कर रहे थे जैसे मैं उनके परिवार का हिस्सा हूं और मुझे लग रहा था कि मैं अपने घर पर हूं. अरशद ने कहा कि मैं वैसे तो महाराष्ट्र के अमरावती जिले का रहने वाला हूं लेकिन जितने दिन मैं अस्पताल में रहा मुझे अपने घर की कमी नहीं महसूस हुई.

अरशद ने जमातियों से अपील की कि वे भी कोरोना की लड़ाई में सरकार का साथ दे. इसके अलावा उसने कहा कि यह संकट का दौर है और इस समय हर समुदाय के लोग घर पर ही पूजा पाठ कर रहे हैं इसलिए मुस्लिम समुदाय को भी कोरोना की लड़ाई में आगे आना चाहिए और हमें घर पर ही रहकर नमाज अदा करनी चाहिए.

अरशद ने कहा कि इस समय हर कोई कोरोना की जंग में अपने अपने अनुसार देश की मदद कर रहा है इसलिए मैंने भी प्लाज्मा डोनेट करके इसमें सहयोग करने का मन बनाया. आपको बता दें कि पहले अरशद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन अब उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उसने प्लाज्मा डोनेट किया. अरशद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं आगे भी प्लाज्मा डोनेट करूंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamias-decree-students-vacate-hostels-immediately-after-lockout-concession/