Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कोहराम जारी, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार

गुजरात में कोरोना का कोहराम जारी, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार

0
1463

कोरोना संक्रमण की रफ्तार गुजरात में अपनी पूरी गति से आगे बढ़ रही है. लगातार बढ़ते मामलों के कारण राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है. गुजरात में शनिवार को कोरोना के 333 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 5054 हो चुकी है. इस दौरान अब तक 262 लोगों की मौत हुई है जबकि 262 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में आए कुल 333 नए मामलों में से 250 मामले अहमदाबाद से आए हैं. इसके अलावा गांधीनगर से 18, सूरत-वडोदरा से 17-17, भावनगर-बोटाद-महीसागर से 6-6, पाटन से 3, नवसारी से 2 और छोटा उदयपुर-वलसाड-तापी-दाहोद से 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

गुजरात में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच चुकी है तो वहीं अहमदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 3543 हो गई है. इसके अलावा अब तक वडोदरा में 325, सूरत में 661, आणंद में 74, गांधीनगर में 67, राजकोट में 58, भावनगर में 53, पंचमहाल में 38, बनासकांठा में 28, बोटाद में 27, और भरूच में 27 मामले आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/these-five-states-refuse-to-accept-migrant-laborers-trapped-in-gujarat/