Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का विकराल रूप, राज्य में दर्ज कुल 374 मामले में से 274 अहमदाबाद से

गुजरात में कोरोना का विकराल रूप, राज्य में दर्ज कुल 374 मामले में से 274 अहमदाबाद से

0
1336

गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति थमने का नाम नहीं ले रही है. दिन ब दिन बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पूरे देश में जहां मामलों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है तो गुजरात में मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 374 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5428 पहुंच गई है. उधर राज्य में आठ और लोगों की मौत कोरोना वायर से हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 290 पहुंच गई.

रविवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में दर्ज नए 374 मामले में से 274 मामले अहमदाबाद से आए हैं. इसेसे अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 3817 हो गई है. वहीं अहमदाबाद में कोरोना वायरस से अब तक 208 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद के अलावा वडोदरा-सूरत से 25-25, महेसाणा से 21, महिसागर से 10, बनासकांठा से 7, गांधीनगर-बोटाद-देवभूमि द्वारका से 3-3 और पाटन-दाहोद-अरावली से 1-1 मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद से जहां अब तक सर्वाधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं तो सूरत और वडोदरा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक सूरत में 686, वडोदरा में 350, आणंद में 74, गांधीनगर में 70, राजकोट में 58, भावनगर में 53, पंचमहाल में 38, बनासकांठा में 36, महेसाणा में 32, बोटाद में 30, पाटन में 22 और अरावली में 20 मामले सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-to-get-relaxed-from-monday-cm-kejriwal-told-what-will-be-closed/