Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: बीते 24 घंटे में 2553 मामले आए और 1074 लोग हुए ठीक

Corona Live Update: बीते 24 घंटे में 2553 मामले आए और 1074 लोग हुए ठीक

0
1449

पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक 11, 706 लोगों की जिंदगी बचाई गई है. कुल केस की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42533 पहुंच गया है. जिसमें 29453 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं, यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं. जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में COVID19 के कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 29453 हैं. वहीं रिकवरी रेट 27.52 प्रतिशत हो गया है.

बीते 24 घंटे में भारत में आए 2553 नए मामले, 72 ने गंवाई जान

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हुआ जो 17 मई तक चलेगा. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 42,500 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 42,533 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,553 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 11,707 मरीज ठीक को चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 27.52 % पर पहुंच गया है.

उधर पूरी दुनिया में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. हालांकि न्यूजीलैंड में पहली बार कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. लेकिन अमेरिका में स्थिति यथावत बनी हुई है. अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,122,486 केस मिले हैं. वहीं अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1450 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुनियाभर में कुल 34,48,340 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,44,212 की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhi-says-congress-will-bear-the-expense-of-train-tickets-of-migrant-laborers-workers/