Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीएम योगी ने दिया यूपी में उद्योग खोलने का निर्देश, घर आने के लिए प्रवासी मजदूर ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

सीएम योगी ने दिया यूपी में उद्योग खोलने का निर्देश, घर आने के लिए प्रवासी मजदूर ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

0
1872

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. हालांकि इस दौरान राज्यों को कुछ अहम छूट दी गई हैं. इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को कुछ रियायतें दी हैं. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि उद्योग धंधों को केंद्र सरकार की सलाह के तहत पूरे प्रोटोकॉल के तहत शुरू करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के डीएम को भी आदेश जारी कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर लेबर रिफॉर्म के प्रस्ताव को प्रस्तुत करके निर्णय करने का भी आदेश दिया है. 65 हज़ार से अधिक श्रमिकों और छात्रों को यूपी लाया जा चुका है. जनसुनवाई पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति यूपी में आने के लिए या अगर कोई दूसरे राज्य का है और यूपी से बाहर जाना चाहता है, तो रजिस्ट्रेशन कर सकता है. विदेश में फंसे लोगों को अगर भारत सरकार वापस लाती है, तो यूपी के लोगों को लखनऊ और वाराणसी में क्वरंटाइन करेंगे.

अवनीश अवस्थी ने आगे कहा, कोरोना की टेस्टिंग में हम जल्द ही देश मे नंबर वन होंगे. पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित ना हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. कोरोना से रिकवरी का राष्ट्रीय औसत 27 फीसदी है. यूपी का औसत 33 फीसदी है, जो कि 6 फीसदी ज्यादा है. यूपी में अब तक 10 से ज्यादा ट्रेन श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं. आज भी 6 ट्रेन आएंगी. कुल 29 ट्रेन आनी हैं. फेक news में अब तक 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. 35 हज़ार से ज्यादा वाहन सीज किया जा चुका है. 15 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वाहनों से वसूला जा चुका है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 50 लाख राशन कार्ड धारकों में से 2 करोड़ 15 लाख कार्ड धारकों को राशन का वितरण हो चुका है. कल 12 लाख फ़ूड पैकेट बांटे गए हैं. 8500 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों को शुरू कर दिया गया है. 18001805145 इस नम्बर पर कोरोना के अलावा और भी कोई चिकित्सीय परामर्श डॉक्टर से लिया जा सकता है. 65 जिलों में 1862 एक्टिव केस हैं. 944 मरीज ठीक हो चुके हैं. 2859 अब कुल केस आए हैं. 20 प्रयोगशाला काम कर रही हैं. 3355 सैम्पल कल भेजे गए हैं. 101630 टेस्ट अब तक हम कर चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-41/