कोरोनो वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए बनाये गए सरकारी ऐप आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार रात जानकारी दी गई है कि ऐप में किसी भी प्रकार के डेटा या सुरक्षा उल्लंघन को नहीं है. दरअसल एक फ्रांसीसी सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एल्डरसन ने ट्वीट कर दावा किया था कि आयोग्य सेतु ऐप में खामी पाई गई है और इसमें सुरक्षा की समस्या है. उनका कहना था कि इससे 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है. क्या आप मुझसे निजी संपर्क कर सकते हैं?
इसके जवाब में आरोग्य सेतु ने लंबा बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि- ‘हमें ऐप में संभावित सुरक्षा के मुद्दे पर हैकर द्वारा सतर्क किया गया था, जिसके बारे में हमने हैकर के साथ चर्चा की. लेकिन हैकर के द्वारा किसी भी यूजर की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी खत्म में नहीं पाई गई है.
इस ऐप को अब तक करीब 9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. कई जगह इसे डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. यह ऐप यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा था कि इस एप से निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/government-increases-excise-duty-by-10-rupees-on-petrol-and-13-rupees-on-diesel-will-not-affect-your-pocket/