Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आरोग्य सेतु एप ने दी सफाई, कहा- खतरे में नहीं किसी भी यूजर की जानकारी

आरोग्य सेतु एप ने दी सफाई, कहा- खतरे में नहीं किसी भी यूजर की जानकारी

0
1371

कोरोनो वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए बनाये गए सरकारी ऐप आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार रात जानकारी दी गई है कि ऐप में किसी भी प्रकार के डेटा या सुरक्षा उल्लंघन को नहीं है. दरअसल एक फ्रांसीसी सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एल्डरसन ने ट्वीट कर दावा किया था कि आयोग्य सेतु ऐप में खामी पाई गई है और इसमें सुरक्षा की समस्या है. उनका कहना था कि इससे 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है. क्या आप मुझसे निजी संपर्क कर सकते हैं?

इसके जवाब में आरोग्य सेतु ने लंबा बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि- ‘हमें ऐप में संभावित सुरक्षा के मुद्दे पर हैकर द्वारा सतर्क किया गया था, जिसके बारे में हमने हैकर के साथ चर्चा की. लेकिन हैकर के द्वारा किसी भी यूजर की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी खत्म में नहीं पाई गई है.

इस ऐप को अब तक करीब 9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. कई जगह इसे डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. यह ऐप यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा था कि इस एप से निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/government-increases-excise-duty-by-10-rupees-on-petrol-and-13-rupees-on-diesel-will-not-affect-your-pocket/