Gujarat Exclusive > यूथ > कोरोना वायरस के इलाज के लिए शोध का हिस्सा बनने को तैयार हैं हॉलीवुड पॉप स्टार मडोना

कोरोना वायरस के इलाज के लिए शोध का हिस्सा बनने को तैयार हैं हॉलीवुड पॉप स्टार मडोना

0
562

हाल ही में खबर आई थी कि हॉलीवुड पॉप सुपरस्टार मैडोना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं लेकिन इस दिग्गज पॉप सिंगर ने अब संक्रमण की खबरों को खारिज किया है. मडोना का कहना है कि उन्हें अपने मशहूर टूर मैडम एक्सटूर के अंत के दौरान ही फ्रांस में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण हुआ होगा. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बीमार नहीं हैं.

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मडोना का कोरोनो वायरस एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजीटिव आया है, लेकिन वह बीमार नहीं हैं. उन्होंने इस अफवाह को खारिज कर दिया है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. मडोना ने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि मैं कोविड-19 का इलाज खोजने में अनुसंधान का एक हिस्सा बन सकती हूं और उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट करना चाहती हूं जो सेंशेसनल सुर्खियों पर भरोसा कर रहे हैं, उन्हें इस वायरस की प्रकृति पर शोध करने की आवश्यकता है.’

मडोना ने कहा कि वह पेरिस टूर के अंत में बीमार पड़ी थीं. उन्होंमे ने कहा, ‘जब आपका एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजिटिव आता है तो इसका मतलब है कि आप में वह वायरस है जो कि मैं पहले ही स्पष्ट कर चुकी हूं अपने पेरिस टूर के अंत में शो के सात सप्ताह पहले मैं और कई अन्य कलाकार बीमार थे. लेकिन उस समय हम सभी ने सोचा कि हमें बहुत बुरा फ्लू है. भगवान का शुक्र है कि हम सभी स्वस्थ हैं और अब ठीक हैं. आशा है कि बैंड वैगन जम्पर्स के लिए चीजें साफ हो जाएंगी! ज्ञान ही शक्ति है!’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/labor-reforms-knock-in-india/