Gujarat Exclusive > देश-विदेश > औरंगाबाद हादसा: राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए: राहुल गांधी

औरंगाबाद हादसा: राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए: राहुल गांधी

0
1399

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए हादसे में मारे गए 17 प्रवासी मजदूरों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टिप्पणी की है. राहुल ने कहा है कि मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए. राहुल ने ट्वीट किया कि – ‘मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं. हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए. मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

वहीं मुंबई से कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अप्रत्यक्ष तौर पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. निरुपम ने लिखा- ‘सुबह साढ़े छह बजे के हादसे का यह भयावह दृश्य. 17 प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने कुचल दिया. चलते-चलते थक के आराम कर रहे थे. औरंगाबाद और जालना के बीच ये हादस हुआ. जब गरीब मजदूर सरकारों के बीच फुटबॉल बन गए हैं, तब ऐसे हादसे कोई रोक नहीं सकता. अभी भी समय है.’

 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 17 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया. उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/freight-train-passes-over-15-laborers-in-aurangabad-pm-modi-expresses-sorrow/