अहमदाबाद शहर में एक तरफ जहां कोरोना महामारी के कारण लोगों में डर का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण लोग खाने को लाले पड़ गए हैं. इस महामारी में लोगों की हालत बहुत खराब हो रही है. इस बीच शुक्रवार को शाहपुर अड्डा क्षेत्र में पथराव की घटना हुई है. शाहपुर पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस दौरान पुलिस ने 5 आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. दरअसल पुलिस तालाबंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए शाहपुर इलाके में गई थी लेकिन वहां स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.
शहर के शाहपुर इलाके में पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. वहीं बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए पांच आंसू गैस के गोले भी दागे गए और घटना में एक सिपाही के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना शाहपुर अड्डा से दी गई और पुलिस के आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
स्थिति नियंत्रण से उस समय बाहर हो गई, जब शाहपुर में राजाजी नी पोल और नागोरीवाड क्षेत्र के निवासी शाम को रमजान के लिए अपने घरों से बाहर निकलने लगे. गश्त ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने इन लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा. उन्होंने निवासियों को समझाने की कोशिश की लेकिन बहस जल्द ही बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और अब स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है. चूंकि गुजरात में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाना शुरू हो गया था, साथ ही अहमदाबाद में नागरिकों और पुलिस के बीच झड़पों की खबरें आदर्श बन गई थीं. अहमदाबाद छोड़ने से पहले कथित तौर पर शहर छोड़ने से पहले पुलिस और प्रवासियों में झड़प हुई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/strict-instructions-to-the-officials-of-cm-yogi-no-laborer-should-come-on-foot/