तमाम कोशिशों के बावजूद गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही और ना ही कम हो रही है. पिछले तीन चार दिनों से गुजरात में 400 के आस-पास रोज नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी कोरोना की ताजा रिपोर्ट में मरीजों की संख्या उसके आस-पास दिखाई दी. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 394 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 23 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 7797 तक पहुंच गई है.
बीते 24 घंटे में गुजरात की स्थिति में ना को कोई सुधार हुआ है और ना ही अहमदाबाद की. ताजा मामलों में से अहमदाबाद में 280 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत में 30, वडोदरा में 28, गांधीनगर में 22, भावनगर में 10, जामनगर में 7, अरावली में 4, राजकोट-पंचमहल-बनासकांठा-बोटाद-खेड़ा में 2-2 जबकि भरूच-दाहोद-महिसागर में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
अहमदाबाद में नगर निगम के नए आयुक्त के आने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या 5540 तक पहुंच गई है. उधर सूरत में 854, वडोदरा में 493, गांधीनगर में 119, भावनगर में 94, आणंद में 77, अरावली में 71, राजकोट में 66, पंचमहल में 59 और महिसागर में 44 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
मालूम हो कि अहमदाबाद में लगातार बढ़ते मामले के बाद दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे और सिलिव अस्पताल के साथ एसवीपी अस्पताल का दौरा किया. वे गृह मंत्री अमित शाह के अनुरोध पर अहमदाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से भी मुलाकात की और अपने परामर्थ दिए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahemdabad-police-arrested-4-persons-for-fake-news-about-amit-shah/