प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट को लेकर फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.
कोरोनो वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा. इसकी मियाद 17 मई को खत्म हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के खत्म होने से पहले सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे. पीएम मोदी की ये मीटिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इस मीटिंग में 17 मई के बाद के प्लान पर चर्चा हो सकती है.
इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी मौजूद रहेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-lapse-on-migrant-laborers-20-coaches-of-train-going-from-surat-to-prayagraj-left-behind/