Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले गए थे चीन

एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले गए थे चीन

0
1196

एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उड़ान ड्यूटी से 72 घंटे पहले किए जाने वाले प्री-फ्लाइट वायरस टेस्ट से इस बात का पता चला है. एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा है कि ये सभी पायलट फिलहाल एसिम्टोमैटिक हैं और मुंबई में हैं.

हाल ही में ये सभी पायलट कार्गों विमान लेकर चीन गए थे. एयर इंडिया के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में चिकित्सा आपूर्ति के लिए भारत ने एयर इंडिया के विमानों को चीन भेजा था.

बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 हो गई है, जिनमें 41,472 सक्रिय हैं, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2109 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-to-hold-meeting-with-chief-ministers-tomorrow-to-discuss-the-duration-of-lockout/