Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गाजी हैदर के नायकू का उत्तराधिकारी बनने पर केजेएस ढिल्लन का तंज- कितने गाजी आए, कितने गए

गाजी हैदर के नायकू का उत्तराधिकारी बनने पर केजेएस ढिल्लन का तंज- कितने गाजी आए, कितने गए

0
494

मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिज्बुल ने सैफुल्लाह मीर उर्फ गाजी हैदर को नया कमांडर बनाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब गाजी हैदर के जरिए हिज्बुल अपने नापाक मनसुबों को अंजाम देने की फिराक में लग गया है. इस पर सेना के 15 कोर के पूर्व कमांडर और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख केजेएस ढिल्लन ने तंज कसा है.

कश्मीर स्थित सेना के 15 कोर कमांड के कमांडर रहे केजेएस ढिल्लन की अगुआई में सेना ने कई आतंकविरोधी अभियान चलाए थे. साथ ही घुसपैठ को रोकने के लिए सेना के खास अभियान की अगुआई भी केजेएस ढिल्लन ने की. अब गाजी हैदर के हिज्बुल कमांडर बनाए जाने पर उन्होंने तंज कसा. ट्विटर पर लिखा कि कितने गाजी आए, कितने गाजी चले गए.

गौरतलब है कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने आतंकी रियाज नायकू को ढेर कर दिया. इस आतंकी का खात्मा सुरक्षाबलों के लिए कितनी बड़ी कामयाबी था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन को इससे खासा सदमा लगा है.

रियाज नायकू की मौत के बाद पाकिस्तान में बाकायदा एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें उसके आका और दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक सलाहुद्दीन ने अपने पसंदीदा आतंकी के खोने का रोना रोया. सलाहुद्दीन के इस सदमे की बड़ी वजह भी है. नायकू करीब आठ साल तक उसके आतंकी संगठन का हिस्सा रहा. रियाज नायकू कई बार सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ते चढ़ते रह गया था. उसके सिर पर 12 लाख रुपए का इनाम घोषित था. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से वो कश्मीर में आतंकियों का पोस्टर ब्यॉय बन गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-pm-manmphan-singh-admitted-into-aiims/