Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- दो गज की दूरी हुई ढीली तो बढ़ेगा संकट

Corona Live Update: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- दो गज की दूरी हुई ढीली तो बढ़ेगा संकट

0
1676

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर सोमवार को फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. दोपहर तीन बजे से शुरू हुई इस मैराथन बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों की राय ली जा रही. बैठक के शुरू होने के साथ ही सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. समझा जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन की मियाद को बढाए जाने की बात चल रही है.

सूत्रों ने बताया कि पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सभी के सुझावों से दिशा-निर्देश निर्धारित होंगे. भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है. राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा. हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं. यह बड़ा विषय रहा, हम सबकी भूमिका महत्वपूर्ण रही.

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. कैबिनेट सचिव, राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में हैं. अधिक फोकस रखें और सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें, चुनौतियां क्या हैं, मार्ग क्या होगा, इस पर काम करें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे प्रयास रहे कि जो जहां है वहीं रहे, लेकिन मनुष्य का मन है और हमे कुछ निर्णय बदलने भी पड़े. गांव तक यह संकट न पहुंचे यही चुनौती अब है. आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें.

भारत में बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 4213 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहली बार देश में एक दिन के अंदर चार हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं जिससे भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 67,152 पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 97 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से अब तक 20917 मरीज ठीक को चुके हैं. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है.

रविवार को ही देश भर में चार हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. इसमें सिर्फ मुंबई शहर के ही 875 केस शामिल हैं. वहीं, तमिलनाडु में 669, गुजरात में 398 और राजधानी दिल्ली में कोरोना के 381 नए मरीज सामने आए. दिल्ली में रविवार को कुल 381 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-pm-manmphan-singh-admitted-into-aiims/