Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आइसोलेशन वार्ड में महिला के साथ पुलिस ने की शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश, मामला हुआ दर्ज

आइसोलेशन वार्ड में महिला के साथ पुलिस ने की शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश, मामला हुआ दर्ज

0
2108

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक शर्मसार कर देनी वाली घटना समाने आई है. यहां बने आइसोलेशन वार्ड में एक महिला के साथ गांव के ही के पुलिस वाले ने शारारिक संबंध बनाने की कोशिश की. ये परिवार मुंबई से अपने गांव वापस लौटा था, इस कारण 14 दिन के लिए इन्हें आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया था. महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

ये थी पूरी घटना

दरअसल संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सभी राज्यों, जिलों और क्षेत्रों में क्वारंटीन सेंटर बनाये गए हैं. बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 14 दिन के लिए इस सेंटर में रहना अनिवार्य है. अमरावती जिले के चांदूर रेलवे पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले वडगांव राजदी गांव में जिला परिषद के स्कूल में भी एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. मुंबई में मजदूरी करने वाला एक परिवार जब वापस अपने गांव आया तो उन्हें 14 दिन के लिए इस आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन किया गया, परिवार में महिला भी शामिल थी.

इसी दौरान गांव का ही पुलिस पाटिल रंजीत नाम का एक व्यक्ति शराब के नशे में आइसोलेशन वार्ड में आया और महिला के साथ जबरन यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. जब महिला ने उसका विरोध करने की कोशिश की तो वह महिला को अश्लील शब्द बोलने लगा.

खाना ना देने की दी धमकी

आरोपी ने महिला को धमकी भी दी अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसके और उसके परिवारवालों का खाना-पीना बंद कर देगा. लेकिन इसके बावजूद भी महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया. पीड़िता की आवाज सुन लोग इक्कट्ठा हो गए. उसके बाद महिला ने घटना की जानकारी आशा वर्कर और ग्राम पंचायात के कर्मचारियों को दी. ग्राम पंचायात के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-migrant-laborers-now-1700-people-will-travel-in-place-of-1200-in-labor-special-train/