Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मोदी के पैकेज पर गहलोत बोले- देर आए लेकिन दुरुस्त आए, बघेल ने कहा- स्पष्ट नहीं पैकेज में क्या-क्यो होगा?

मोदी के पैकेज पर गहलोत बोले- देर आए लेकिन दुरुस्त आए, बघेल ने कहा- स्पष्ट नहीं पैकेज में क्या-क्यो होगा?

0
1468

देश में जारी कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. ये आर्थिक पैकेज लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी है. पीएम मोदी के इस ऐलान को कुछ लोग सही मान रहें हैं तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की है.

पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक पैकेज की तारीख करते हुए कहा कि देर से आए दुरूस्त आए. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फंड का आवंटन होने के बाद ही मोदी जी के बूस्टर पैकेज की असलियत पता चलेगी. भारत सरकार से सिर्फ निर्देश ही प्राप्त होते रहे हैं. किट के अलावा केंद्र ने और कुछ नहीं दिया है. भूपेश बघेल ने कहा कि यह पैकेज पहले ही घोषित हो जाना चाहिए था. विलंब हुआ है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि पैकेज में क्या-क्या होगा.

उधर केंद्रीय नितिन गडकरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के बूस्टर पैकेज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद जिस तरह से दुनिया चीन को संशय की नजर से देख रही है. उससे भारत के विश्व महाशक्ति बनने का रास्ता और पुख्ता हो गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/number-of-migrant-laborers-returning-to-bihar-increased-isolation-centers/