लॉकडाउन के दौरान बेबसी की तस्वीरें देख रूह कांप जाती हैं. सड़कों पर बेबस मजदूरों का मेला लगा हुआ है. सबके अपने-अपने दर्द हैं, लेकिन सुनाएं तो किसे सुनाएं. इंदौर बाईपास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में घर तक पहुंचने के लिए परिवार के लोग बैलगाड़ी खींच रहे हैं.
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इंदौर से सटे मंगलिया बाईपास का है. परिवार महाराष्ट्र से बैलगाड़ी के जरिए राजस्थान स्थित अपने घर जा रहा है. बैलगाड़ी से महाराष्ट्र के राजस्थान के लिए परिवार के 3 लोग निकले थे. रास्ते में 1 बैल की मौत हो गई. उसके बाद परिवार की मुश्किलें बढ़ गई. अब एक ही बैल के सहारे घर पहुंचना है.
बारी-बारी बन रहे हैं बैल
बैलगाड़ी को खींचने के लिए 2 बैलों की जरूरत होती है. ऐसे में परिवार के सदस्य बारी-बारी से बैल बनकर गाड़ी को खींच रहे हैं. चिलचिलाती धूप में बेबस मजदूर परिवार अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. कभी पिता, कभी मां और कभी बेटा बैलगाड़ी को खींच रहा है. बेटा थकता है तो गाड़ी मां खींचती है, मां थकती है तो पिता खींचते हैं.
इंदौर बाईपास पर आज देखा गया सबसे दुखद दृश्य महाराष्ट्र से राजस्थान की यात्रा पर निकला एक परिवार जिसका एक बेल रास्ते में खत्म हो गया परिवार को ढोते हुए गाड़ीवान स्वयं बेल की जगह चल रहा था।हमारे AAG के साथी श्री अतुल शर्मा जिला इन्दोर द्वारा भेजा गया वीडियो pic.twitter.com/kjKCatwoAL
— AAG (Association Of Agriculture Graduates) (@AagGraduates) May 12, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र से पैदल या ऑटो से आ रहे मजदूर बिजासन बॉर्डर से मध्यप्रदेश में प्रवेश करते हैं. बिजासन बॉर्डर बड़वानी जिले में आता है. बड़वानी इंदौर संभाग में ही है. वायरल वीडियो के बारे में इंदौर जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है. वीडियो आज का ही है. दरअसल, महाराष्ट्र से यूपी, बिहार और राजस्थान लोग इंदौर से होते हुए ही जाते हैं. सैकड़ों मजदूर तो पैदल आकर बिजासन बॉर्डर पर फंसे हैं. हालांकि सरकार की तरफ से उन्हें एमपी की आखिरी सीमा तक बसों से छोड़ने का वादा किया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/was-home-only-a-few-kilometers-away-but-proved-to-be-the-last-journey-my-husband-said-now-i-am-taking-their-dead-bodies/