Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > आर्थिक पैकेज के दूसरी किस्त की घोषणा आज, किसानों के लिए सौगातों का ऐलान करेंगी वित्त मंत्री

आर्थिक पैकेज के दूसरी किस्त की घोषणा आज, किसानों के लिए सौगातों का ऐलान करेंगी वित्त मंत्री

0
756

देश में जारी कोरोना संकट के बीच एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वह 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से जुड़ी बाकी जानकारियां साझा करेंगी. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं.

साथ ही सप्लाई चैन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा सकती है. मालूम हो कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया था. बुधवार को उसकी पहली किस्त का ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया. इसमें छोटे उद्योगों में काम करने वालों पर राहत बरसाई गई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राहत पैकेज की पहली किस्त का ब्यौरा जनता के सामने रखा था. सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों को राहत देने की कोशिश की. इस सेक्टर को तीन लाख करोड़ रुपये का कोलेटरल फ्री लोन दिया जाएगा. इसके लिए काउंटर गारंटी या कोई संपत्ति दिखाने की जरूरत नहीं रहेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/364-new-cases-of-corona-confirmed-in-guj/