Gujarat Exclusive > गुजरात > भरुच में एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों का हंगामा, घर वापसी की मांग को लेकर किया चक्काजाम

भरुच में एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों का हंगामा, घर वापसी की मांग को लेकर किया चक्काजाम

0
2307

भरूच: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा. इस लॉकडाउन की वजह से काम धंधा बंद होने के साथ ही साथ गुजरात के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. यद्यपि ऐसे प्रवासी मजदूरों को उनको घर भेजने के लिए खास श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, फिर भी बहुत से प्रवासी अभी भी फंसे हुए हैं और घर लौटने के लिए बेताब हैं. ऐसे प्रवासी श्रमिकों को सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे है, और घर वापसी की मांग कर रहे हैं.

इस सिलसिले में मिल रही जानकारी के अनुसार भरुच जिला में प्रवासी मजदूर जमा होकर घर वापसी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और रास्ते पर चक्काजाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को समझाने का काम कर रही है.

गौरतलब हो कि हंगामा करने वाले प्रवासी मजदूरो ने कहा कि “हम पिछले दो महीनों से यहां फंसे हुए हैं,” काम धंधा ठप्प पड़ा हुआ है. घर में ना खाना बचा है और ना ही जेब में पैसा बचा इसलिए हम बार-बार मांग कर रहे हैं कि हम लोगों को घर भेज दिया जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/exclusive-media-is-now-in-uttar-pradesh-and-rajasthan/