Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: भारत ने संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ा, अब तक 84712 मामले

Corona Live Update: भारत ने संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ा, अब तक 84712 मामले

0
1668

भारत में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर करीब 85 हजार के करीब पहुंच गया है. इस तरह भारत संक्रमितों के मामले में चीन से आगे निकल गया है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 84712 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में अब विश्व में भारत का स्थान 11वां है. हालांकि इस जानलेवा वायरस से होने वाली मौतों की दर चीन की तुलना में भारत में काफी कम है. चीन में जहां यह 5.5 प्रतिशत है तो वहीं भारत में यह 3.2 फीसदी है. देश में इस बीमारी से अब तक 27920 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 34.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

किसानों के संगठन और खेती से जुड़े कामों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा

पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपनी तीसरी किस्त में 20 हजार करोड़ रुपये की का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि निर्यात में किसान मदद करते हैं, लेकिन भंडारण की कमी और संवर्द्धन के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. इससे कीमत बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ेगी.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों की मदद के लिए पिछले 2 महीने में 74300 करोड़ की खरीद एमएसपी पर हुई. पीएम किसान खातों में 18700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. 6400 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना का क्लेम किया गया. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे प्रावधान किए, ताकि रबी फसल की कटाई आसानी से हो सके.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 82 हजार के करीब पहुंची, बीते 24 घंटे में 100 की मौत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 82 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 81970 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं और 100 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 27920 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 34.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.

वहीं, महाराष्ट्र स्थित मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण भले ही देर से पहुंचा हो, लेकिन 45 दिनों से भी कम समय में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. एशिया की इस सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से जुड़े ये आंकड़े यहां इस महामारी के फैलने की रफ्तार की ओर इशारा करते हैं.

उधर दिल्ली में बीते 24 घंटे में 472 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, इस दौरान 187 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 3045 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 106 से बढ़कर 115 हो चुका है. यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5310 है. गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटे में 324 मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हुई है.