प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की विस्तृत जानकारी देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन शाम 4 बजे फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. आपको बता दें कि वित्त मंत्री अब तक इस पैकेज के तीन चरणों एलान कर चुकी हैं. शुक्रवार को घोषित हुए तीसरे चरण के राहत पैकेज में कृषि और कृषि इंफ्रा पर बड़े एलान किए गए थे.
शुक्रवार को राहत पैकेज के तीसरे चरण में कृषि इंफ्रा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के ऐलान किए गए थे. इसके साथ ही एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट में बदलाव, किसानों को बेहतर दाम देने के लिए नए कानून बनाने, फिसरीज के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान और छोटे और मझोले फूड प्रोसेसिंग यूनिट को सब्सिडी देने का ऐलान किया गया था.
कोरोना संकटकाल में मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आगाज किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की तीन किस्तों का एलान कर चुकी हैं. आज इसी क्रम में चौथी किस्त का एलान होगा. शाम चार बजे वित्त मंत्री इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-brakes-on-npr-starting-in-up-will-not-work-until-next-order/