Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, एसीपी पॉजिटिव

Corona Live Update: राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण, एसीपी पॉजिटिव

0
1614

देश में जारी कोरोना का आतंक अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन के एसीपी फंक्शन करण सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. एसीपी करण सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एसीपी राष्ट्रपति भवन के ऑफिस में कार्यरत हैं और यह ऑफिस राष्ट्रपति भवन के अंदर है.

करन सिंह राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन हैं. राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन का अहम रोल होता है.  एसीपी करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है.

भारत में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 4987 नए मामले

कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में कम होने का नाम नहीं ले रही है. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

उधर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 30000 के पार हो गए हैं. अब यहां संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-saharanpur-laborers-of-bihar-blocked-the-ambala-highway/